बिहार की बचौर गाय है शानदार, जानें इस देसी नस्ल की खासियत

15 Jan 2026

Photo: Unsplash

बचौर गाय बिहार की एक पारंपरिक देसी नस्ल है, जो अपने मजबूत शरीर और मेहनती स्वभाव के लिए जानी जाती है.

Photo: Unsplash

इस खास गाय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने शेयर की है.

 Photo: X/@Dept_of_AHD

यह गाय दिखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन खेतों में इसकी भूमिका बेहद खास मानी जाती है.

Video: X/@Dept_of_AHD

मजबूत शरीर, सीधी पीठ और संतुलित कद-काठी के कारण यह नस्ल खेती-बाड़ी के कामों में आसानी से साथ निभा सकती है.

Photo: Unsplash

इस गाय का पालन कम संसाधनों में भी किया जा सकता है.

Photo: Unsplash

बचौर गाय ग्रामीण जीवन में एक भरोसेमंद साथी मानी जाती है. पशुपालक इसके पालन से कई फायदे पा सकते हैं.

Photo: Unsplash

Read Next