फ्री की इस खाद से तेजी से बढ़ेंगे फल-सब्जियों के पौधे! जानें कैसे करें इस्तेमाल

06 Jan 2026

Photo- Pixabay

किचन गार्डन में फल-सब्जियों के पौधों की अच्छी पैदावार के लिए राख का इस्तेमाल बेहतरीन ऑप्शन है.

Image- Amazon

खाद ना सिर्फ फ्री में मिल जाती है, बल्कि पूरी तरह से नेचुरल और इको-फ्रेंडली भी होती है.

Image- Pixabay

राख में मौजूद पोटैशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.

Image- Pixabay

राख में मौजूद पोटैशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.

Image- Unsplash

राख को सीधे पौधों में न डालें, बल्कि मिट्टी में मिलाकर इस्तेमाल करें. मिट्टी की ऊपरी सतह पर भी राख को फैला सकते हैं.

Image- Pexels

हर खाद की तरह इसका संतुलित उपयोग ही फायदेमंद होता है. छोटे पौधों में 1 चम्मच और बड़े पौधों में 2 चम्मच राख का प्रयोग करें.

Image- pixabay

15 दिन में एक बार फल-सब्जियों के पौधों में राख डाली जा सकती है. अगर आपके पास राख नहीं है तो सस्ते में कहीं से खरीद भी सकते हैं.

Image- pixabay

Read Next