कड़ाके की ठंड में खत्म हो रहा अपराजिता का पौधा? ऐसे रखें ख्याल

07 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में ठंडी हवा और कम तापमान की वजह से अपराजिता का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है.

Photo: Pixabay

यह पौधा गर्म मौसम पसंद करता है, इसलिए ठंड में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है.

Photo: Pixabay

पौधे को रोज़ 4–6 घंटे धूप में रखें और रात में बहुत ठंड हो तो घर के अंदर या सुरक्षित जगह पर ले आएं.

Photo: Pixabay

मिट्टी में ज्यादा पानी न डालें और जड़ों को ठंड से बचाने के लिए मल्चिंग करें.

Photo: Pixabay

सही देखभाल से जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी पौधा सुरक्षित रहेगा.

Photo: Pixabay

Read Next