07 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सर्दियों में ठंडी हवा और कम तापमान की वजह से अपराजिता का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है.
Photo: Pixabay
यह पौधा गर्म मौसम पसंद करता है, इसलिए ठंड में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है.
Photo: Pixabay
पौधे को रोज़ 4–6 घंटे धूप में रखें और रात में बहुत ठंड हो तो घर के अंदर या सुरक्षित जगह पर ले आएं.
Photo: Pixabay
मिट्टी में ज्यादा पानी न डालें और जड़ों को ठंड से बचाने के लिए मल्चिंग करें.
Photo: Pixabay
सही देखभाल से जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी पौधा सुरक्षित रहेगा.
Photo: Pixabay