18 September 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
मौसम का बदलना पशुओं को भी प्रभावित करता है.
Credit: Pixabay
मौसम के करवट लेने से पहले ही पशुपालकों को कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए.
Credit: Pixabay
इसके लिए सबसे पहले तो पशुओं के शेड और उसके खुराक में बदलाव करना चाहिए.
Credit: Pixabay
सबसे जरूरी तो ये है कि पूरा शेड तीन तरफ से लगभग 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा हो.
Credit: Pixabay
पशु को खुराक के साथ सरसों का तेल देना शुरू करें. यह कुल खुराक का मात्र दो फीसदी होना चाहिए.
Credit: Pixabay
साथ ही, पशु को हरा चारा और सूखा चारा बराबर मात्रा में दें.
Credit: Pixabay
पशु को गुड़ का शीरा भी दे सकते हैं, जो खुराक का 5-10 फीसदी ही होना चाहिए.
Credit: Pixabay
पशुओं को शाम को हरा चारा खिला सकते हैं, बस पानी ठंडा ना दें.
Credit: Pixabay
ठंड बढ़ने पर पशु के शेड को हल्के पर्दों से ढकना शुरू कर दें.
Credit: Pixabay
पशुओं के हेल्थ से समझौता ना करें. जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.
Credit: Pixabay