12 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप डेयरी व्यवसाय कर रहे हैं या शुरू करना चाहते हैं, तो कुछ छोटे बदलावों से दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बढ़ाई जा सकती हैं.
Photo: Unsplash
गायों को हरा चारा, अनाज, खली और मिनरल-मिश्रण नियमित रूप से दें.कैल्शियम और विटामिन की कमी दूध घटा सकती है.
Photo: Unsplash
गायों के लिए खुला, हवादार और सूखा स्थान रखें. उन्हें तनाव-मुक्त और स्वस्थ रखें, तभी ज्यादा दूध देंगी.
Photo Pixabay
अच्छी नस्लों का चयन करें और समय-समय पर टीकाकरण करवाएं. प्रजनन-चक्र और दूध निकालने का समय नियमित रखें.
Photo Pixabay
दूध को साफ तरीके से संग्रहित करें और स्थानीय बाज़ार या सहकारी समितियों तक सही तरीके से पहुंचाएं.
Photo: Unsplash
इन आसान कदमों से दूध की मात्रा बढ़ेगी और डेयरी व्यवसाय ज़्यादा मुनाफ़े वाला बनेगा.
Photo: Unsplash