5 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
एलोवेरा का पौधा न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Photo- Pixabay
इसकी पत्तियों से निकलने वाला जेल सनबर्न, हेयर फॉल और स्किन के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट की तरह काम करता है लेकिन अगर आप इसे घर पर उगाते हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Photo- Pixabay
एलोवेरा को रोज़ाना लगभग 4–6 घंटे की परोक्ष धूप चाहिए. अगर आप इसे बालकनी या खिड़की के पास रखते हैं तो ध्यान दें कि उस पर तेज़ दोपहर की धूप सीधे न पड़े. सीधी धूप से इसकी पत्तियां जल सकती हैं और पीली पड़ जाती हैं.
Photo- Pixabay
एलोवेरा की जड़ें ज्यादा पानी बर्दाश्त नहीं करतीं इसलिए मिट्टी में रेत और पेरलाइट मिलाना ज़रूरी है ताकि पानी जमा न हो. आप 60% गार्डन सॉइल, 30% रेत और 10% कम्पोस्ट का मिश्रण इस्तेमाल कर सकती हैं.
Photo- Pixabay
सबसे आम गलती लोग यही करते हैं कि हर दिन पानी दे देते हैं. याद रखिए — एलोवेरा को कम पानी चाहिए. जब मिट्टी ऊपर से पूरी तरह सूख जाए तभी पानी दें. सर्दियों में 7–10 दिन के अंतर पर पानी देना पर्याप्त है.
Photo- Pixabay
अगर पत्तियों पर धूल जम जाए तो हल्के गीले कपड़े से साफ करें. पानी सीधे पत्तियों पर न डालें इससे सड़न शुरू हो सकती है.
Photo- Pixabay
जब पौधा बहुत बड़ा हो जाए या बर्तन छोटा लगने लगे, तब उसे हर 2–3 साल में नई मिट्टी के साथ बड़े गमले में ट्रांसफर करें. इससे जड़ें फैलने की जगह पाएंगी और पौधा ज्यादा हेल्दी रहेगा.
Photo- Pixabay
एलोवेरा ठंडा मौसम बर्दाश्त नहीं करता. तापमान 10 °C से नीचे जाने पर पौधे को घर के अंदर रख दें. अगर कीट या फफूंद दिखें, तो नीम तेल का हल्का स्प्रे करें.
Photo- Pixabay
एलोवेरा ठंडा मौसम बर्दाश्त नहीं करता. तापमान 10 °C से नीचे जाने पर पौधे को घर के अंदर रख दें. अगर कीट या फफूंद दिखें, तो नीम तेल का हल्का स्प्रे करें.
Photo- Pixabay
अगर एलोवेरा की पत्तियां झुकने लगी हैं या पतली दिख रही हैं तो ये संकेत है कि या तो पानी ज्यादा है या धूप बहुत कम. ऐसे में पानी कम करें और धूप बढ़ाएं.
Photo- Pixabay