19 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने से बचना चाहते हैं, तो ये 8 तरह के पौधे आपके घर की हवा को साफ रख सकते हैं. ये हवा में मौजूद ज़हरीली गैसों को प्राकृतिक तौर पर कम करते हैं.
Photo: Pixabay
फार्मेलडिहाइड जैसे हानिकारक तत्वों को कम करने में मदद करती है.
Photo: Pixabay
बैन्ज़ीन, अमोनिया और अन्य हानिकारक गैसों को सोखती है.
Photo: Pixabay
बहुत कम देखभाल में कार्बन मोनोऑक्साइड और फार्मेलडिहाइड को कम करती है.
Photo: Pixabay
पेंट, साफ-सफाई के उत्पादों में मौजूद जहरीले तत्वों को पकड़ती है और इसके जेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Photo: Pixabay
नमी बढ़ाने के साथ-साथ हवा से फॉर्मलडिहाइड निकालने में भी सक्षम है.
Photo: Pixabay
घर में नमी बढ़ाती है और हवा से टॉक्सिन्स को साफ करती है.
Photo: Pixabay
बड़ी चमकीली पत्तियों वाले इस पौधे से धूल और कुछ हानिकारक गैसें कम होती हैं.
Photo: Pexels