9 October 2025
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
भारत की राजधानी समेत देश के कई छोटे-बड़े शहरों में सर्दी आते ही प्रदूषण तेजी से बढ़ता है. दिवाली पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति पर पहुंच जाता है.
Credit: AI Image
ऐसे में हम आपको कुछ खास एयर प्यूरीफायर पौधों के बारे बताएंगे जो पटाखों के प्रदूषण से राहत दिलाएंगे.
Credit: Pixabay
स्नेक प्लांट- इसका पौधा हवा को शुद्ध करता है. यह इंडोर प्लांट है, इसे आप घर में कहीं भी लगा सकते हैं. इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती. इसमें पानी भी कम मात्रा में ही दिया जाता है.
Credit: Pixabay
एलोवेरा- अपने घर के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रखना चाहते हैं तो घर में एलोवेरा जरूर लगाएं. कम देखभाल में ही एलोवर खूब बढ़ता है. साथ ही स्किन और बालों के लिए भी लाभदायक होता है..
Credit: AI Image
अगर अभी तक आपके घर में मनी प्लांट नहीं है तो दीवाली से पहले इसे घर ले आएं. यह भी एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है.
Credit: Pixabay
स्पाइडर प्लांट को एयर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे की खासियत यह है कि यह बहुत जल्दी बढ़ता है. यह हवा से प्रदूषण तो कम करता ही है, साथ ही घर से कीड़े मकोड़े को भी भगाने में मदद करता है.
Credit: Pixabay
पीस लिली, यह पौधा हवा से ट्राईक्लोरोइथीलीन, ज़ाइलीन, टोल्यूनि और अमोनिया जैसी अशुद्धियों को दूर करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है. यह हवा को 60 फीसद तक शुद्ध करने की क्षमता रखता है.
Credit: Pixabay