06 Nov 2025
Photo: AI-Generated
AHIDF (ऐनिमल हज्बंड्री इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड) की मदद से पशुपालकों, उद्यमियों और किसान समूहों को मदद मिल सकती है.
Photo: AI-Generated
डिपार्टमेंट ऑफ ऐनिमल हज्बंड्री एंड डेयरीइंग ने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
डिपार्टमेंट ऑफ ऐनिमल हज्बंड्री एंड डेयरीइंग ने बताया है कि इस योजना के तहत आपको ब्याज में सब्सिडी, क्रेडिट गारंटी सुविधा, दुग्ध, मांस एवं चारे से जुड़ी इकाइयों के लिए लोन सहायता प्रदान की जा सकती है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
आपको इस योजना के तहत शुरुआत के 2 सालों तक ऋण की किस्त नहीं चुकानी पड़ेगी.
Photo: AI-Generated
इस योजना के तहत 8 साल तक केवल 3% ब्याज देना पड़ेगा.
Photo: Unsplash
आप अपनी परियोजना के लिए कुल लागत का 90% तक ऋण शेड्यूल बैंक, NABARD, NCDC, NDDB या SIDBI से पा सकते हैं.
Photo: Unsplash
आप अधिक जानकारी के लिए ahidf. udyamimitra.in पर जा सकते हैं.
Photo: AI-Generated