किसानों के लिए जरूरी खबर! गेहूं और सब्जियों की बुवाई को लेकर एडवाइजरी जारी

20 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हाल ही में पूसा के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कहा है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए गेहूं की बुवाई के लिए खाली खेतों को तैयार करें और उन्नत बीज और खाद की व्यवस्था करें.

Credit: PTI

एडवाइजरी के मुताबिक, जिन खेतों में दीमक का प्रकोप हो तो क्लोरपाईरिफॉस 20 ईसी, 5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से पलेवा के साथ दें.

Credit: Pixabay

तापमान को ध्यान में रखते हुए मटर की बुवाई में और अधिक देरी न करें, नहीं तो फसल की उपज में कमी होगी और कीड़ों का प्रकोप अधिक हो सकता है.

Credit: Pixabay

किसान इस समय लहसुन की बुवाई कर सकते हैं. बुवाई से पहले मिट्टी में उचित नमी का ध्यान जरूर रखें. खेत में देसी खाद और फास्फोरस उर्वरक जरूर डालें.

Credit: Pixabay

यह मौसम गाजर, ब्रोकली, फूलगोभी, गांठ गोभी और बंदगोभी की नर्सरी तैयार करने के लिए उपयुक्त है. नमी का ध्यान रखें. बुवाई से पहले बीजों उपचारित जरूर करें.

Credit: Pixabay

इतना ही नहीं इस मौसम में किसान कई तरह के साग की किस्म लगा सकते हैं- जैसे सरसों, पालक, शलगम, बथुआ, मेथी की किस्मों की बुवाई मेड़ों पर करें. बुवाई से पहले मिट्टी में उचित नमी का ध्यान जरूर रखें.

Credit: PTI

एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि मिर्च और टमाटर के खेतों में विषाणु रोग से ग्रसित पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दें. यदि प्रकोप अधिक है तो इमिडाक्लोप्रिड़ का 0.3 मि.ली. प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें.

Credit: Pixabay

इस मौसम में गेंदे की तैयार पौध की मेड़ों पर रोपाई करें. किसान ग्लेडिओलस की बुवाई भी इस समय कर सकते हैं. खेत में देसी खाद, पोटाश और फॉस्फोरस उर्वरक जरूर डालें.

Credit: Pixabay

किसानों को सलाह है कि पराली ना जलाएं क्योंकि फसलों की पैदावार और क्वालिटी प्रभावित होती है. पराली को जमीन में मिला दें. इससे मिट्टी की उर्वकता बढ़ती है.

Credit: PTI