उत्तर प्रदेश के CM योगी ने विधानसभा में महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर अहम जानकारी दी. उन्होंने संगम के जल को स्नान और आचमन के लिए पूरी तरह शुद्ध बताया. 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की आस्था पर सवाल उठाने की कोशिशों को गलत करार देते हुए योगी ने पिछले कुंभ से इस बार बेहतर व्यवस्था होने पर जोर दिया.