अलीगढ़ में मंदिरों की दीवारों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखने के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस ने चार हिंदू युवकों- दिलीप कुमार, अभिषेक सारस्वत, आकाश और जीशांत कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, 'हमारे पास सीसीटीवी फुटेज था, हमारे पास सीडीआरपी और हमारे पास जो नारे लिखे गए थे उनमें स्पेलिंग मिस्टेक और हर नारे में स्पेलिंग मिस्टेक थी.'