scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर सियासत जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठा दिया सबसे बड़ा सवाल!

राम मंदिर पर सियासत जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठा दिया सबसे बड़ा सवाल!

राम मंदिर पर सियासत जारी है. मल्लिकार्जुन खरगे का बयान इसमें सबसे नया है. खरगे ने कहा कि राम आस्था का विषय है, प्राण प्रतिष्ठा एक कार्यक्रम है. कार्यक्रम में ना जाना वाला, हिंदु विरोधी नहीं हो सकता. राम मंदिर पर राजनीतिक लड़ाई तो एक तरफ जारी ही है. पर धार्मिक लड़ाई भी शुरु हो गई है. दरअसल राम मंदिर पर ओवैसी जहां बौखलाए हुए हैं और मुसलमानों को 6 दिसंबर याद दिला रहे हैं तो वहीं उनसे इतर कांग्रेस नेता इमरान मसूद मानते हैं कि राम उनके भी पूर्वज हैं. उनका धर्म तो 1300 साल पहले ही अस्तित्व में आया है.

Advertisement
Advertisement