scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह के 'मित्र' बयान पर यूपी में गरमाई सियासत, देखें क्या बोले सुनील साजन?

अमित शाह के 'मित्र' बयान पर यूपी में गरमाई सियासत, देखें क्या बोले सुनील साजन?

लखनऊ में अमित शाह द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 'मित्र' और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सफल मुख्यमंत्री' कहने पर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी नेता सुनील साजन ने इसे भाजपा की मजबूरी बताते हुए कहा, "जो पसंद है वो मित्र है, जो पसंद नहीं है वो मित्र नहीं है." समाजवादी पार्टी ने 2027 से पहले जाति जनगणना कराने की अपनी मांग भी दोहराई है. देखें...

Advertisement
Advertisement