उत्तर प्रदेश की सियासत में आज दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. काशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में मायावती ने रैली की. उन्होंने योगी सरकार के कुछ कामों की तारीफ की और समाजवादी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए. मायावती ने कहा कि वर्तमान सरकार ने काशीराम से जुड़े स्थलों के रखरखाव पर पैसा लगाया, जबकि पिछली सरकार ने ऐसा नहीं किया. इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा.