scorecardresearch
 
Advertisement

Greater Noida West के Earth Towne प्रोजेक्ट में बायर्स  को 15 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट, बोले- अब टेंट गाड़ के रहेंगे?

Greater Noida West के Earth Towne प्रोजेक्ट में बायर्स  को 15 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट, बोले- अब टेंट गाड़ के रहेंगे?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के Earth Towne प्रोजेक्ट के करीब 3000 घर खरीदार पिछले 15 सालों से अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे हैं. पहले बिल्डर ने प्रोजेक्ट में देरी की और अब मामला कोर्ट में अटका हुआ है. थक-हार कर बायर्स अब कह रहे हैं कि अगर जल्द इसका कोई हल नहीं निकला तो वो फ्लैट की बजाय उसी प्रोजेक्ट साइट पर टेंट लगाकर रहने को मजबूर होंगे.

Advertisement
Advertisement