उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया है कि जो मतदाता सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उनका नाम फाइनल वोटर लिस्ट में नहीं आएगा. यूपी में 22 साल बाद हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर उन्होंने यह जानकारी दी. यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करेंगे.