बाराबंकी में 75 वर्षों से आयोजित हो रहे बूढ़े बाबा उर्फ शकील बाबा के मेले को इस वर्ष अनुमति नहीं मिली है; प्रशासन ने इसका कारण पिछले वर्ष मेले के दौरान हुई 'मारपीट की स्थिति' को बताया है. यह निर्णय संभल और बहराइच में भी कथित आक्रांताओं से जुड़े मेलों पर रोक के बाद आया है, और 10 से 14 जून के बीच लगने वाले इस मेले के रद्द होने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है.