उत्तर प्रदेश के इटावा में दो कथावाचकों के साथ जाति के नाम पर अत्याचार किया गया. आरोप है कि उन्हें इसलिए पीटा गया, सिर मुंडवाया गया, चोटी काटी गई और पैर पर नाक रगड़वाई गई क्योंकि पीटने वालों को लगा कि कथावाचक छोटी जाति के हैं.