यूपी में संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके पोते जियाउर्रहमान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मेरे दादा ने CAA कानून का विरोध किया था. मैं भी अपनी कौम के साथ CAA का विरोध करूंगा. बीजेपी के सामने अखलेश यादव ने सरेंडर नहीं किया तो उन पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है.
जियाउर्रहमान कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने कहा, अपने दादा जैसा तो कभी नहीं बन सकता. मगर, उनकी आवाज को बुलंद करूंगा. अपनी कौम की आवाज बनूंगा. समाजवादी पार्टी और संभल लोकसभा सीट की जनता की आवाज पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं और जीत कर दादा के अधूरे सपनों को पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
कुंदरकी विधायक का कहना है कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको खरीदने की कोशिश की थी. मगर, वो बहके नहीं. इस बात का उनके पास सबूत भी है जो कि समय आने पर दिखाएंगे. मैं अपनी कौम, देश और पार्टी का वफादार हूं.
उन्होंने कहा कि इस वक्त बड़े-बड़े मुख्यमंत्री और बड़े पदाधिकारी बीजेपी के सामने CBI और ED के डर से सरेंडर कर रहे हैं. मगर अखिलेश यादव बिना डरे पार्टी को संभाल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के सामने सरेंडर नहीं किया. बीजेपी ने कुछ विधायक तोड़े हैं. वो लोग भी इन्हीं चीजों से डरे हुए हैं और टूट गए.
जियाउर्रहमान ने कहा, मैं अपने दादा के दामन को कभी खराब नहीं करूंगा. दादा CAA का विरोध करते थे, मैं भी करूंगा. मैंने अपने दादा से राजनीति सीखी है. उनके नक्श-ए-कदम पर चलूंगा. मैं एक लीडर बनकर दिखाऊंगा और उनके मिशन को आगे बढ़ाऊंगा.