scorecardresearch
 

128 वर्षीय योग गुरु बाबा शिवानंद का निधन... वाराणसी में ली आखिरी सांस, 2022 में पद्मश्री से हुए थे सम्मानित

बाबा शिवानंद पूरे जीवन योग साधना करते रहे. वह सादा भोजन करते और योगियों जैसी जीवनशैली का पालन करते थे. वह कहीं भी रहें, लेकिन चुनाव के दिन वाराणसी आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना नहीं भूलते थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई थी.

Advertisement
X
योग गुरु बाबा शिवानंद का 128 वर्ष की आयु में वाराणसी में निधन. उन्हें 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. (PTI/File Photo)
योग गुरु बाबा शिवानंद का 128 वर्ष की आयु में वाराणसी में निधन. उन्हें 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. (PTI/File Photo)

वाराणसी में 128 वर्षीय योग गुरु बाबा शिवानंद का शनिवार रात 8.45 बजे निधन हो गया. वह पिछले तीन दिनों से BHU में भर्ती थे, उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. बाबा शिवानंद ने अपना पूरा जीवन योग साधना में समर्पित किया. वह सादा जीवन जीते थे और ताउम्र ब्रह्मचर्य का पालन किया. खुद पीएम मोदी भी शिवानंद बाबा की योग साधना के मुरीद थे. उन्हें 21 मार्च, 2022 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह पद्मश्री से सम्मानित होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.'

बाबा शिवनांद वाराणसी के भेलूपुर में दुर्गाकुंड इलाके के कबीर नगर में रहते थे. यहीं पर उनका आश्रम है. वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बाबा शिवानंद की इतनी लंबी जीवन यात्रा में एक दुख भरी कहानी भी थी. उनका जन्म 8 अगस्त, 1896 को पश्चिम बंगाल के श्रीहट्टी में एक भिक्षुक ब्राह्मण गोस्वामी परिवार में हुआ था. मौजूदा समय में यह जगह बंगलादेश में स्थित है. उनके माता-पिता भीख मांगकर अपनी जीविका चलाते थे. चार साल की उम्र में शिवानंद बाबा के माता-पिता ने उनकी बेहतरी के लिए उन्हे नवद्वीप निवासी बाबा ओंकारनंद गोस्वामी के हाथों में समर्पित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पहुंचे 129 साल के बाल ब्रह्मचारी स्वामी शिवानंद, दर्शन को उमड़ रही भीड़, पद्मश्री अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित!

Baba Shivanand

जब शिवानंद 6 साल के थे तो उनके माता-पिता और बहन का भूख के चलते निधन हो गया, जिसके बाद उन्होंने अपने गुरु के सानिध्य में आध्यात्म की शिक्षा ली र उनकी प्ररेणा से पूरे जीवन ब्रह्मचर्य का पालन किया. बाबा शिवानंद पूरे जीवन योग साधना करते रहे. वह सादा भोजन करते और योगियों जैसी जीवनशैली का पालन करते थे. वह कहीं भी रहें, लेकिन चुनाव के दिन वाराणसी आकर अपने मदाधिकार का प्रयोग करना नहीं भूलते थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई थी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: 126 साल की उम्र में पद्मश्री अवार्ड, जानें शिवानंद बाबा की जिंदगी के राज, कैसे रहते हैं फिट

वह इतनी उम्र होने के बावजूद योग के कठिन से कठिन आसन आसानी से करते थे. वह शिवभक्त थे. बाबा शिवानंद रोजाना भोर में 3 से 4 बजे के बीच बिस्तर छोड़ देते थे. फिर स्नान करके ध्यान और योग क्रिया करते थे. आहार में वह सादा और उबला भोजन ही लेते थे. वह चावल का सेवन नहीं करते थे. वह कहते थे कि ईश्वर की कृपा से उनको किसी चीज से लगाव और तनाव नहीं है. उनका कहना था कि इच्छा ही सभी दिक्कतों की वजह होती है. बाबा शिवानंद कभी स्कूल नहीं गए और जो कुछ सीखा वह अपने गुरुजी से ही सीखा. वह इंग्लिश भी काफी अच्छी बोल लेते थे.

Advertisement

Baba Shivanand

21 मार्च, 2022 को दिल्ली में 128 विभूतियों को राष्ट्रपति के हाथों दिए गए पद्म सम्मान में सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा रही तो वह थे वाराणसी के बाबा शिवानंद. उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था. बाबा शिवानंद की सादगी ही थी कि अवॉर्ड लेने के लिए वह नंगे पांव ही राष्ट्रपति भवन गए थे. पद्मश्री से सम्मानित होने के बाद उन्होंने घुटनों के बल बैठकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया था. पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी छोड़कर उनके सम्मान में झुक गए थे. बाबा शिवानंद राष्ट्रपति के सामने भी झुके तो तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें झुककर उठाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement