scorecardresearch
 

'जितना बोलो उतना ही करो...', गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने ली रवि किशन की चुटकी

गोरखपुर में आयोजित स्वदेशी मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में बीजेपी सांसद रवि किशन की घड़ी पर चुटकी ली और कहा कि रवि किशन जैसे नहीं होना है, जो स्वदेशी की बात करते हैं लेकिन घड़ी विदेशी पहनते हैं.

Advertisement
X
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में स्वदेशी मेले में पहुंचे थे. (फोटो-सोशल मीडिया)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में स्वदेशी मेले में पहुंचे थे. (फोटो-सोशल मीडिया)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित 'स्वदेशी मेला' में भाग लिया और लोगों से दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे उद्योगों और रोजगार के अवसरों का जिक्र किया और कहा कि राज्य सरकार 'मेड इन यूपी' को नई पहचान दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर में उद्यम लग रहे हैं, व्यवसाय बढ़ रहा है, युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध हो रहा है. मैं आप सबसे अपील करूंगा कि दीपावली के अवसर पर जो भी खरीदें, स्वदेशी खरीदें और जो भी उपहार दें, स्वदेशी गिफ्ट दें."

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी सांसद रवि किशन की ओर इशारा करते हुए कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें." उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैंने उनसे कहा है कि जितना बोलो, उतना ही करो और जो करो वही बोलो."

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों के लिए 34 करोड़ रुपये तक की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने लोगों से मेले में प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों को देखने और अपनाने की अपील की.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर से लेकर ग्रेटर नोएडा तक 'स्वदेशी' को बढ़ावा देने के ऐसे आयोजन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement