scorecardresearch
 

16 करोड़ का घर, 15 करोड़ का स्कूल, 60 लाख के गहने... नोएडा अथॉरिटी के निलंबित अफसर के घर छापे में अकूत दौलत का खुलासा

नोएडा अथॉरिटी के निलंबित ओएसडी रवींद्र यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हुई है. रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था. जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement
X
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी रवींद्र यादव के ठिकानों पर यूपी विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. (Aajtak Photo)
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी रवींद्र यादव के ठिकानों पर यूपी विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. (Aajtak Photo)

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी रहे रवींद्र सिंह यादव के नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर विजिलेंस ने 18 घंटे तक रेड डाली. रेड में रवींद्र यादव के 16 करोड़ के घर से 60 लाख के गहने और 2.5 लाख कैश बरामद हुए. विजिलेंस टीम शनिवार को उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पहुंची थी. रवींद्र यादव वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं.

Advertisement

उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हुई है. रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था. जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की थी.

Ravindra Yadav 2nd
नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के निलंबित ओएसडी रवींद्र यादव के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी.

कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट के मेरठ सेक्टर की टीमों ने 14 दिसंबर को रवींद्र यादव के नोएडा स्थित आवास और इटावा स्थित स्कूल पर छापेमारी की. सर्च के दौरान नोएडा सेक्टर-47, स्थित उनके तीन मंजिला आवासीय परिसर से 60 लाख से अधिक के जेवर और 2.5 लाख कैश बरामद हुए. रवींद्र यादव के नोएडा वाले घर की वर्तमान कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. घरे में लगे सामानों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये है.

Advertisement

रवींद्र यादव के घर से विजिलेंस टीम को पासपोर्ट मिले हैं. विजिलेंस की टीम उनके परिजनों द्वारा की गईं विदेश यात्राओं की जानकारी जुटा रही है. उनके पास दो चार पहिया वाहनों (इनोवा और क्विड) के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंको में 06 अकाउंट, पॉलिसियों व इन्वेस्टमेंट से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

Ravindra Yadav
इटावा जिले के जसवंतनगर तहसील के ग्राम मलाजनी में स्थित एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल.

आरोपी रवींद्र यादव ने लगभग एक दर्जन जमीनें खरीदी थीं, जिनका दस्तावेज विजिलेंस टीम के हाथ लगा है. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. आरोपी के नोएडा आवास से ही एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल, मलाजनी, तहसील जसवंतनगर, इटावा के पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. स्कूल की भूमि व इमारत की वर्तमान अनुमानित मूल्य 15 करोड़ रुपये है. स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष रवींद्र यादव के पुत्र निखिल यादव हैं. स्कूल में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा है. स्कूल में लगे सभी उपकरणों एवं फर्नीचर की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है. स्कूल की 10 बसें चलती हैं. आरोपी रवींद्र सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2007 में नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर रहते हुए आईसीएसआर को आवंटित 9712 वर्ग मीटर सरकारी भूखंड एक प्राइवेट ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी आईसीपीओ आईसीएमआर-सीजीएचएस को नियम विरुद्ध ट्रांसफर किया गया, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement