उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना कस्बे में एक 42 वर्षीय व्यक्ति को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.
मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन
आरोपी की पहचान अनूज कुमार के रूप में हुई है, जो झिंझाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस के अनुसार, अनूज ने शनिवार को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ऐसी आपत्तिजनक बात लिखी, जिससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इस स्टेटस के सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झिंझाना थाने का रुख किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की.
झिंझाना थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर निगरानी भी तेज कर दी गई है ताकि अफवाहें न फैल सकें.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय समाजसेवियों और धर्मगुरुओं ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी उत्तेजक कार्रवाई से बचना चाहिए.