scorecardresearch
 

UP में 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कृष्ण को मिली DIG वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस बार कुल 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसके अनुसार वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता को सचिव गृह बना दिया गया है. वहीं, अजय साहनी को डीआईजी बरेली रेंज, वैभव कृष्ण को DIG वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश शासन ने एक आदेश जारी करते हुए 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. जिसके अनुसार वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता को सचिव गृह बना दिया गया है. वहीं, अजय साहनी को डीआईजी बरेली रेंज, वैभव कृष्ण को DIG वाराणसी रेंज, अभिषेक सिंह को डीआईजी सहारनपुर रेंज की जिम्मेदारी की गई है.

Advertisement

गौरव ग्रोवर को सौंपी गई एसएसपी अयोध्या की जिम्मेदारी

राजकरण नायर को एसएसपी गोरखपुर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी अयोध्या, संजय कुमार को एसएसपी मुजफ्फरनगर, अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर, बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ें: CM के सबसे करीबी, लखनऊ में रहने की इच्छा... जानिए ट्रांसफर के बाद भी क्यों चर्चा में हैं IAS शिशिर सिंह

राजेश कुमार द्वितीय को दी गई एसपी कौशांबी की जिम्मेदारी

राजेश कुमार द्वितीय को एसपी कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं धवल जायसवाल को डीसीपी गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता को डीसीपी कानपुर, संदीप कुमार मीणा को एसपी संतकबीर नगर, लक्ष्मी निवास मिश्रा को एसपी रेलवे गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

इससे पहले 33 IAS का किया गया था ट्रांसफर

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में 33 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर किया गया  था और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. वहीं, आईएएस विशाल सिंह को सूचना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया था. 

Advertisement

इसी क्रम में एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर को हटाकर भानु भास्कर को मेरठ का नया एडीजी जोन बनाया गया था. और डीके ठाकुर को एडीजी एसएसएफ बनाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement