scorecardresearch
 

उन्नाव में एक्सप्रेसवे के नीचे पाइप में मिला युवक का शव, दोस्तों का फोन आने पर निकला था घर से

उन्नाव में पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक का शव निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे पाइप में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पाइप से निकलवाकर पोटमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई.

Advertisement
X
उन्नाव में एक्सप्रेसवे के नीचे पाइप में मिला युवक का शव
उन्नाव में एक्सप्रेसवे के नीचे पाइप में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक का शव निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे पाइप में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पाइप से निकलवाकर पोटमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई. पाइप से बदबू आने पर घटना की जानकारी हुई. मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है.

मामला बेहटा मुझावर के हरईपुर गांव का है. जहां गांव निवासी राम जीवन के 27 साल के बेटे अंकित का शव निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे पानी निकासी के लिए डाले गए 150 फीट लंबे पाईप में करीब 20 फीट अंदर पड़ा मिला. पाईप में दोनों तरफ़ मिट्टी भरी हुई थी यानी हत्या कर शव को छुपाया गया था. शव पुराना होने पर उससे बदबू आने लगी थी और कीड़े भी पड़ गए थे. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां शव मिला, वहां हरदोई जिले की सीमा लगती है. देर रात तक पुलिस बॉडर सीमा पर उलझी रही . बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने हरदोई मल्लावा पुलिस को भी मौके पर बुलाकर बातचीत की फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पांच दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिलने पर परिजनों ने दोस्तों पर हत्या कर शव छुपाने की आशंका जताई है. परिजनों के अनुसार 23 मई को किसी का फोन आने के बाद मृतक अंकित घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने बेहटा मुजावर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

Advertisement

मृतक अंकित पटेल हरदोई जिले के गौसगंज कस्बे में मेडिकल स्टोर चलता था. दो दिन पहले गांव से 15 किलोमीटर दूर उसकी बाइक मिली. फिर गांव से 5 किलोमीटर दूर झाड़ियों में बाइक की नंबर प्लेट मिली . कहा जा रहा है कि मेडिकल स्टोर में लाखों का लेनदेन था जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है या मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता रामजीवन ने बताया कि बेटा 23 मई को किसी दोस्त का फोन आने पर घर से निकल गया था. उसके फोन की काल डिटेल निकली जाएगी तो पता चल जाएगा.

वहीं इस मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि बेहटा मुजावर थाने में 24 मई को सूचना दी गई कि मेडिकल स्टोर चलाने वाला अंकित पटेल 23 तारीख से घर से गायब .है मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. अगले दिन नहर पट्टी पर अलग अलग जगह गाड़ी और नंबर प्लेट मिली थी. कल देर शाम उनकी डेडबाडी भी बरामद कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही कार्रवाई करते हुए घटना के खुलासा किया जाएगा.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement