उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब एक ही परिवार के चार लोगों के शव घर में पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
पूरा मामला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव का है, जहां आज सुबह 35 वर्षीय अमित यादव का शव फांसी पर लटका मिला. वहीं, बिस्तर पर पत्नी और दो बच्चियों का शव पड़ा था. फिलहाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि अमित यादव, पत्नी गीता और दो बेटियों- 10 वर्षीय खुशी और 6 वर्षीय निधि के साथ परिवार से अलग रहता था. अमित और उसकी पत्नी गीता के बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. अमित की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी जिस वजह से वह तनाव में रहा करता था.
आज सुबह घर का दरवाजा न खुलने पर मृतक अमित के भाई संदीप ने जाकर मौके पर देखा तो उसके होश उड़ गए. घटना की सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिंक टीम ने अमित के शव को फंदे से उतारा और बेड पर पड़े तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर मिलते ही एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस ने कई दस्तावेज और मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया पति द्वारा पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान देने की आशंका जता रही है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
मामले में एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अचलगंज थाने में सूचना मिली थी कि साहबखेड़ा गांव में 4 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा मुआयना किया गया. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पति ने पत्नी व बच्चियों की हत्या कर फांसी लगा ली है. फोरेंसिक टीम के साथ जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.