scorecardresearch
 

चार दिन में दो भाइयों की मौत से मातम में डूबा परिवार... एक को आया हार्ट अटैक, दूसरे ने सदमे में तोड़ा दम

यूपी में लखनऊ के सरोजनी नगर के बंथरा गांव में चार दिन के भीतर दो भाइयों की मौत ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया. छोटे भाई की अचानक मौत ने बड़े भाई को ऐसा सदमा दिया कि वह खुद भी हार्ट अटैक से चल बसे. एक भाई की मौत का गम दूसरा भाई सह नहीं पाया और देखते ही देखते खुशियों से भरा घर मातम में बदल गया.

Advertisement
X
हार्ट अटैक से हो गई थी युवक की मौत. (Representational image)
हार्ट अटैक से हो गई थी युवक की मौत. (Representational image)

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के बंथरा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय पवन सिंह की अचानक मौत हो गई. इसके बाद बड़े भाई 45 वर्षीय मोनू सिंह इस सदमे को सह नहीं सके. शुक्रवार सुबह उन्होंने भी दम तोड़ दिया. बहन प्रियंका ने कहा कि भैया को बहुत समझाया, लेकिन वो कहते थे कि अब किसके लिए जिएं? भाई के गम में उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी जान चली गई.

पवन सिंह की मौत 9 जून को हुई थी. वह पेशे से वकील थे और बिजनौर में रजिस्ट्री का काम निपटाकर तहसील लौटे थे. तहसील परिसर में अचानक उन्हें चक्कर आया और वे वहीं गिर पड़े. सिर दीवार से टकराया और फिर होश नहीं आया. साथी वकील उन्हें आनन-फानन में SGPGI लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें 'ब्रॉट डेड' लाया गया. ECG में हार्ट बीट पूरी तरह फ्लैट लाइन थी.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन से पहले रात 10:30 बजे की थी आखिरी कॉल, सुबह मिली शहादत की खबर... शहीद दिनेश शर्मा के गांव में पसरा मातम

पवन की मौत के बाद से मोनू सिंह बुरी तरह टूट गए थे. उनकी बहन प्रियंका बताती हैं कि वह डिप्रेशन में चले गए थे. वह बार-बार कहते थे कि पवन को तो कभी बुखार भी नहीं आया, फिर ऐसा कैसे हो गया? मोनू की हालत लगातार बिगड़ती गई और अंतत: दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. प्रियंका कहती हैं कि मां बेसुध हैं, पापा कोने में बैठे रोते रहते हैं. बेटी दिनभर मामा-मामा करती है, उसे कैसे समझाऊं कि अब उसके मामा नहीं रहे.

Advertisement

परिजनों और रिश्तेदारों का मानना है कि यह मौतें हीटवेव और अत्यधिक गर्मी का नतीजा भी हो सकती हैं. एडवोकेट मनोज यादव ने कहा कि पवन मेरा जूनियर था. घटना से पहले ही चैंबर में मिला था. उसके जाने के बाद मोनू की मौत ने हमें झकझोर दिया. दोनों भाइयों का रिश्ता राम-लक्ष्मण जैसा था. गांव के बुजुर्ग शेर बहादुर यादव कहते हैं कि पवन 15 साल से मेरे बेटे के साथ कोर्ट आता-जाता था, बहुत सेवा करता था.

इन दोनों भाइयों की मौत से परिवार उजड़ गया है. पवन की फरवरी में शादी तय थी और घर में तैयारियां चल रही थीं. अब परिवार मातम में डूबा है. बहन प्रियंका मोबाइल में तस्वीर दिखाते हुए कहती हैं कि दोनों भाई मेरी शादी में साथ खड़े थे, अब दोनों नहीं रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement