scorecardresearch
 

UP: टीचर सिखा रहा था गुड टच-बैड टच, तभी मासूम ने सुनाई आपबीती, बोली- पापा...

गाजीपुर में एक छात्रा ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है. आरोप है कि पिता 2 साल से दुष्कर्म कर रहा था. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमानिया कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग पीड़ित का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मासूम ने अपने ही पिता पर रेप करने का आरोप लगाई है. बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग पीड़ित का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामला जमानिया कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां के एक सरकारी विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ उसका पिता ही पिछ्ले दो सालों से गंदी हरकत कर रहा था. पीड़िता ने ये बात अपनी सहेलियों को बताई, तो छात्राओं ने पीड़िता के साथ हो रहे बर्ताव की जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी. स्कूल के शिक्षकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स में करियर का झांसा, प्रेम जाल और... टीचर ने 13 दिन नाबालिग से की हैवानियत

मामले में एसपी ने कही ये बात 

गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जमानिया के कम्पोजिट विद्यालय में कार्यशाला के दौरान टीचर द्वारा नाबालिग छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई थी. इसके बाद विद्यालय की 10 से 11 साल की नाबालिग एक छात्रा ने अपनी सहेलियों से उसके स्वयं के पिता द्वारा पिछले दो साल से दुष्कर्म किए जाने की बात शेयर की.

Advertisement

आरोपी पिता को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल

ये मामला काफी गंभीर था. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया. फिर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल, मामले और जांच की जा रही है और छात्रा की काउंसलिंग कराई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement