उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर और रिटायर्ड आईएएस मंगला प्रसाद मिश्र के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि सुधाकांत पिछले कई सालों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था. वहीं, सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार सुधाकांत मिश्र इंदिरानगर सेक्टर बी में परिवार के साथ रहते थे. इसी बीच उन्होंने बीती रात घर में फांसी लगा ली. सुधाकांत को परिजनों ने फंदे पर लटकता देखा तो उनके भी होश उड़ गए और परिवार में रोना-पिटना शुरू हो गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: TET पास प्रिया दीक्षित ने की आत्महत्या... सुसाइड नोट में पति और सिस्टम पर उठाए सवाल
घर पर अकेले थे सुधाकांत
पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस मंगला प्रसाद मिश्र के बेटे और सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत मिश्र ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुधाकांत कई वर्षों से डिप्रेशन में चल रहे थे. जिसका इलाज भी चल रहा था. परिजनों ने बताया कि सुधाकांत डिप्रेशन में चल रहे थे. उनका कई वर्षों से इलाज चल रहा था.
बीती रात परिवार के लोग घर से बाहर गए थे और वो घर पर अकेले थे. इसी दौरान उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों को अंदाजा नहीं था कि वो इस तरह के कदम उठा लेंगे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)