जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान बीचबचाव करने आए एक व्यक्ति की गोली उसके ही बेटे को लग गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना घाट मोहल्ले की है, जहां देवीदीन नाविक और अक्षयलाल नाविक के परिवारों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को इस विवाद में कहासुनी और मारपीट भी हुई. मंगलवार की शाम देवीदीन की पत्नी आशा देवी ने कर्मा देवी की भैंस को चारा दिया, जिसे लेकर विपक्षी पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी. जब देवीदीन को यह बात पता चली तो वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पूछताछ के लिए निकला.
गोली लगने से युवक की मौत
उसी समय उसका 12 वर्षीय बेटा ओम प्रसाद उसे रोकने की कोशिश कर रहा था. इसी छीना-झपटी में बंदूक से गोली चल गई जो सीधे ओम प्रसाद के पेट में लगी. घायल बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने आरोपी पिता देवीदीन को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.