यूपी में संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में आज शनिवार को सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की. यहां लक्ष्मणगंज इलाके में नगर पालिका की करीब 6 बीघा जमीन पर बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद और 34 अन्य मकानों को खाली कराने के लिए प्रशासन की टीम दो बुलडोजर, एक पीएसी बटालियन और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची.
दरअसल, यह मामला संभल के चंदौसी के लक्ष्मणगंज क्षेत्र का है. यहां नगर पालिका की लगभग 6 बीघा जमीन पर एक मस्जिद और 34 मकान बने हैं, जिसको खाली कराने के लिए नगर पालिका चंदौसी की ओर से मस्जिद कमेटी के साथ 34 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
इसके बाद डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए चंदौसी तहसील प्रशासन के जरिए मज्जिद कमेटी और लोगों को खुद मकान और मस्जिद से कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए. इसके लिए 15 दिन का टाइम दिया गया था.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: फिर खुल गई 110 साल पुरानी 'चाची कचौड़ी' की दुकान, ग्राहकों का लगा तांता, बुलडोजर से कर दी गई थी जमींदोज
नगर पालिका की जमीन पर बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को तय समय में नहीं हटाया गया. इस पर SDM विनय मिश्रा के साथ CO अनुज चौधरी के साथ एक प्लाटून PAC और RRF की एक टुकड़ी के साथ दो बुलडोजर कार्रवाई के लिए पहुंचे.
इस दौरान SDM और CO ने कहा कि मस्जिद हटाने को लेकर कमेटी को नोटिस दिया गया, जिसका टाइम खत्म हो गया. इन लोगों ने नहीं हटाई तो अब प्रशासन अपने तरीके से हटाएगा. SDM और CO ने पूरे एरिया में घूमकर नगर पालिका की जमीन पर बने 34 मकानों को खाली कराने की चेतावनी दी और कहा कि लोग खुद जमीन खाली कर दें, नहीं तो उन पर बुलडोजर चला दिया जाएगा.