उत्तर प्रदेश के देवरिया में फोन पर BJP विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी देने वाले रोहित यादव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी रोहित यादव ग्राम सोनाड़ी थाना भलुअनी जनपद देवरिया का रहने वाला है.
गौरतलब है कि पीड़ित संतोष विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि वह एक स्थानीय पत्रकार है और 18 जून की शाम जब वह एसपी ऑफिस के नजदीक सिविल लाइन रोड पर था, उस दौरान एक शख्स जिसने अपना नाम रोहित यादव बताया और फोन पर गाली देते हुए गोली मारने की धमकी दी. युवक ने कहा कि इतना छेद करेंगे कि पहचानना मुश्किल हो जाएगा, साथ ही फोन करने वाले ने सदर से BJP विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का भी जिक्र करते हुए ठोकने की बात कही.
शलभ मणि त्रिपाठी के फार्च्यूनर पर गोली चलवाने की धमकी
युवक ने कहा कि वह शलभ मणि त्रिपाठी के फार्च्यूनर पर गोली चलवाएगा, इसका ऑडियो रिकार्ड कर पीड़ित ने वायरल कर दिया. इस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया और पकड़ने के लिए चार टीम गठित की. पुलिस की टीम ने सर्विलांस के जरिये लोकेशन ट्रेस कर रोहित यादव को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.
पुलिस की 4 टीमें कर रही थीं तलाश
CO सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक भाषा में धमकी देने सम्बंधित वायरल ऑडियो के संबंध में मिली तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली ने रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी सोनाड़ी थाना भलुअनी जनपद देवरिया के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज की थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 4 टीमों का गठन किया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त रोहित यादव को 21.06.2025 को गिरफ्तार कर लिया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.