scorecardresearch
 

रामपुर: प्रेमिका के मंगेतर को किया किडनैप और मारकर फेंक दिया जंगल में, जल्द होनी थी शादी

उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को मौत के घाट उतार दिया. अपने साथी के साथ मिलकर वह प्रेमिका के मंगेतर को सुनसान इलाके में ले गया और उसकी हत्या कर शव को जंगल मे छुपा दिया. मृतक के लापता होने की रिपोर्ट पर छानबीन में पुलिस को हत्या का पता लगा.

Advertisement
X
 प्रेमिका के मंगेतर को किया किडनैप और मारकर फेंक दिया जंगल में
प्रेमिका के मंगेतर को किया किडनैप और मारकर फेंक दिया जंगल में

शादी या मंगनी के बाद लड़के शादीशुदा जीवन के सपने सजा लेते हैं लेकिन बीते दिनों हुई घटनाओं से तो मानो अब पति या मंगेतरों का जीवन ही खतरे में पड़ने लगा है. हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को मौत के घाट उतार दिया. अपने साथी के साथ मिलकर वह प्रेमिका के मंगेतर को सुनसान इलाके में ले गया और उसकी हत्या कर शव को जंगल मे छुपा दिया. परिजनों ने जब युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस खोजबीन में जुट गई. पुलिस जांच में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के मंगेतर की हत्या का खुलासा हुआ.

मृतक के लिए अपनी मंगेतर को दुल्हन बनाने का ख्वाब देखना भारी पड़ गया. दरअसल, युवती के आशिक ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले तो मंगेतर को अगवा किया फिर उसको मौत के घाट उतार डाला. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए इस प्रकरण में युवती और उसके आशिक सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस प्रकरण में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है.

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया,देखिए 14 जून 2025 को गंज थाना क्षेत्र में निहाल नाम के एक 22 साल के युवक की मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस पार्टियां लगातार मिसिंग पर्सन की तलाश में लगी हुई थीं. छानबीन से पता चला जो दो लोग निहाल को लेकर के गए थे. उन दोनों लोगों को पकड़ा गया. उनसे गहनता से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए की इन दोनों लोगों ने अजीम नगर थाना क्षेत्र में निहाल की हत्या करके डेड बॉडी को छुपा दिया है. फिर इनकी निशान देही पर डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. अभी और पूछताछ की जा रही है. इसमें से एक व्यक्ति का संबंध मृतक की मंगेतर के साथ था और उन लोगों ने इसी कारण से हत्या की है. पूछताछ जारी है पूछताछ में जो भी और तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement