scorecardresearch
 

प्रयागराज: 25 हजार के इनामी संदीप पांडे और नौफील गिरफ्तार, सैकड़ों फर्जी मोबाइल SIM बेचने का खुलासा

प्रयागराज के नवाबगंज से यूपी एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी संदीप पांडे और सिम दुकानदार नौफील को गिरफ्तार किया है। नौफील पर आरोप है कि वह प्रीएक्टिवेटेड सिम बेचने के रैकेट का हिस्सा था। बीते तीन सालों में गैंग ने 10,000 से ज्यादा फर्जी दस्तावेजों से सिम एक्टिवेट कर बेचे, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधों में हो रहा था

Advertisement
X
 फर्जी सिम बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
फर्जी सिम बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र से 25 हजार के इनामी संदीप पांडे और सिम दुकानदार नौफील को गिरफ्तार किया है। ये दोनों प्रीएक्टिवेटेड सिम बेचने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य थे।

15 मई को एसटीएफ ने चित्रकूट के राजापुर इलाके से इसी रैकेट से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ा था। पूछताछ में संदीप पांडे का नाम सामने आया था, जो उस समय फरार था। एसटीएफ ने संदीप पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

गिरफ्तार नौफील प्रयागराज में ‘मार्शल मोबाइल’ नाम से दुकान चलाता था और ‘अग्रहरि कम्युनिकेशन’ के नाम से वीआई की डिस्ट्रीब्यूटरशिप भी ली हुई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह सिम खरीदने आए ग्राहकों का आईडी प्रूफ और वेरिफिकेशन दो बार करवाता था। इसके बाद एक साथ दो सिम एक्टिवेट करता, जिसमें से एक ग्राहक को देता और दूसरा खुद के पास रख लेता।

जब 200 से 300 सिम इकट्ठा हो जाते, तो इन्हें संदीप पांडे जैसे लोगों के माध्यम से बेच देता था। एसटीएफ को शक है कि इस रैकेट ने पिछले तीन सालों में 10,000 से ज्यादा फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचे हैं। इन सिम का इस्तेमाल साइबर ठगी और अन्य अपराधों में किया जा रहा था।

Advertisement

फिलहाल एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की तलाश जारी है

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement