scorecardresearch
 

सांप से जीभ कटवाने पर बिगड़ी शख्स की हालत, लोगों को दिखा रहा था खेल, ICU में भर्ती

अमरोहा में एक व्यक्ति गले में सांप डाले अपनी जीभ पर उससे कटवाते दिखाई पड़ा तो लोग हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये जानलेवा खेल खेलने वाला अधेड़ व्यक्ति फिलहाल अपनी गलती की सजा भुगत रहा है. वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

Advertisement
X
सांप से जीभ कटवाने पर बिगड़ी शख्स की हालत
सांप से जीभ कटवाने पर बिगड़ी शख्स की हालत

सांप... जब सामने आता है तो होश उड़ जाते हैं क्योंकि इसके डंसने से मौत हो जाती है. पर जब कोई खुद ही मौत से ही खेलने लगे तो क्या कहिए? उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक व्यक्ति गले में सांप डाले अपनी जीभ पर उससे कटवाते दिखाई पड़ा तो लोग हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ये जानलेवा खेल खेलने वाला अधेड़ व्यक्ति फिलहाल अपनी गलती की सजा भुगत रहा है. वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

तस्वीरों में दिखने वाले इस सांप का एक ग्रामीण ने मजाक बना दिया था. वह सांप को गले में डालकर अपनी जीभ पर उससे डंसवा रहा था. मजाक-मजाक में किए गए इस कृत्य से ग्रामीण की हालत बिगड़ गई. अब वह निजी अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरा मामला गजरौला ब्लाक के गांव हैवतपुर गोसाई का है जहां पर शुक्रवार को एक टूटी दीवार के नीचे से सांप निकल आया. वहां से ग्रामीणों द्वारा सांप को भगा दिया गया. इस दौरान गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया और लोगों को बहादुरी दिखाते हुए उस सांप से खेलने लगा. इतना ही नहीं, बल्कि वह सांप को गले में डालकर अपनी जीभ के पास तक उसे टच कराने लगा. नतीजा ये हुआ कि सांप ने जीभ में काट लिया.

Advertisement

थोड़ी देर तक तो ऐसे ही सिलसिला मजाक और खेल में चलता रहा मगर, कुछ घंटे बाद ग्रामीण की तबीयत खराब होने लगी. जब तबीयत ज्यादा  खराब हो गई तो उसे आनन- फानन में गजरौला में उपचार के लिए लाया गया. यहां से हाईवे किनारे पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement