scorecardresearch
 

Meerut Murder Case: 1000 पन्नों की चार्जशीट, 36 गवाह... तंत्र-मंत्र नहीं इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल, पुलिस ने बताई वजह

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने लगभग हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. इस चार्जशीट में बताया गया कि तंत्र-मंत्र का सौरभ की हत्या से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
X
मेरठ के सौरभ मर्डर केस में पुलिस ने पेश की चार्जशीट
मेरठ के सौरभ मर्डर केस में पुलिस ने पेश की चार्जशीट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने लगभग हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. इस चार्जशीट में बताया गया कि तंत्र-मंत्र का सौरभ की हत्या से कोई लेना देना नहीं है. मुस्कान और साहिल ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर सौरभ का कत्ल का कत्ल किया था. चार्जशीट में पुलिस ने लगभग 36 गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत की 3 मार्च 2025 की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर चाकू से वारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए और फिर इन टुकड़ों को नीले ड्रम डालकर सीमेंट और डस्ट के घोल से जाम कर दिया गया था. अगले दिन मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने चले गए थे. लौटने पर मामले का खुलासा हुआ, तो सनसनी फैल गई. 

आरोपी साहिल और मुस्कान के खिलाफ पुलिस की ये चार्जशीट 1000 पन्नों की है. इसमें करीब तीन दर्जन गवाह भी शामिल किए गए हैं. पुलिस को चार्टशीट तैयार करने में लगभग 54 दिन का समय लगा. अधिकारियों ने दावा किया कि सौरभ हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई और कोर्ट में एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.

Advertisement

19 मार्च को भेजा था दोनों को जेल

मालूम हो कि सौरभ की हत्या के आरोप में पुलिस ने साहिल व मुस्कान को 19 मार्च को जेल भेजा था. दोनों को सरकारी अधिवक्ता दिया गया है. इस बीच पता चला कि मुस्कान गर्भवती भी है. उसे अलग महिला बैरक में रखा गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक, साहिल से उसकी नानी 25 मार्च को मिलने आई थी. वहीं, मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं पहुंचा है. मुस्कान का परिवार उससे दूरी बनाए हुए है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement