उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को पुलिस और एक अंतरराज्यीय गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ थाना जैत क्षेत्र में हुई, जहां 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी 23 मई को फरार हुआ था. उसी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, शौकत मेव नाम का आरोपी मूल रूप से नूंह हरियाणा का रहने वाला है. उस पर गौ तस्करी के मामले में शामिल होने का आरोप है. वह 23 मई 2024 को एक पुलिस चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़कर फरार हो गया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मंगलवार को जैत थाना पुलिस को सूचना मिली कि शौकत इलाके में फिर से सक्रिय है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया.
जांच अभियान के दौरान शौकत ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा रोकने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में शौकत के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़... लूट के बाद ई-रिक्शा से भाग रहे थे, पुलिस ने 3 को किया अरेस्ट
मौके से पुलिस ने शौकत के पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि शौकत पर पहले से ही एक केस दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था. वह बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय गौ तस्करी के धंधे में लिप्त था और हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय नेटवर्क चला रहा था.
सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शौकत मेव मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके खिलाफ पहले से दर्ज एक मामले में वह वांछित था. अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है.