उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि पत्नी के सांवले रंग से दोनों के बीच में विवाद हुआ करता था. वहीं, पति नशे का भी आदि था. ऐसे में वह पत्नी से आए दिन झगड़ा भी करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले सब्जी विक्रेता अजय की एक साल पहले प्रीति नाम की महिला से शादी हुई थी. पत्नी का रंग सांवला था जिसकी वजह से उसे पत्नी पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था. बताया जाता है कि शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने मकान की दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: 'मेरा मर्डर हुआ है...' मेघालय में मारे गए इंदौर के राजा रघुवंशी ने अपने भाई को दिया 'सपना', पत्नी अभी भी लापता
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. मामले में लड़की के परिजनों ने दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ग्रामीण ने बताया कि एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.