scorecardresearch
 

UP: 'चढ़ा दो इन पर बुलडोजर...' SDM की धमकी से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला 

महोबा जिले के खरेला कस्बे में 33 साल पुराने मकान पर हुई बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में एसडीएम महिलाओं को धमकाते और युवक से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि मकान वैध था और मामला कोर्ट में लंबित था. प्रशासन ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया.

Advertisement
X
 SDM ने दी महिलाओं को धमकी
SDM ने दी महिलाओं को धमकी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी तहसील के खरेला कस्बे में एक प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक 33 साल पुराने मकान को अतिक्रमण बताकर गिरा दिया गया. मकान गिराने का विरोध कर रहे महिलाओं और एक युवक के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में एसडीएम खुद यह कहते नजर आ रहे हैं कि बुलडोजर चढ़ा दो इनके ऊपर. इसके बाद युवक योगेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की जाती है. पीड़ित परिवार का कहना है कि मकान 1989 से नगर पंचायत में दर्ज है, 2017 तक टैक्स जमा किया गया और 2020 में बिजली कनेक्शन भी मिला था.

एसडीएम पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

मकान मालिक के भतीजे योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामला कोर्ट में लंबित था, लेकिन बिना नोटिस के कार्रवाई की गई. विरोध करने पर उसे पुलिस ने पीटा और थाने ले जाकर धमकाया. मकान गिराए जाने के दौरान मकान मालिक की पत्नी शकुंतला देवी बेहोश हो गईं.

शकुंतला और सरिता सिंह ने आरोप लगाया कि कार्रवाई नगर पंचायत अध्यक्ष की रंजिशन करवाई गई. उन्होंने कहा कि कई अन्य अवैध कब्जे अब भी मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन ने केवल उनके मकान को ही निशाना बनाया.

Advertisement

महिलाओं ने सरकारी काम में बाधा डाली

इस मामले पर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार का कहना है कि मकान सरकारी भूमि पर था और नोटिस दिए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं को आगे कर सरकारी काम में बाधा डाली गई, जिस पर सख्त भाषा का प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल वायरल वीडियो ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग इसे गरीब विरोधी कार्रवाई बता रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement