लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल, पिता को शक था कि बेटी से किसी लड़के से बात करती है. घटना सोमवार देर शाम की है.
मृतका की मां रेखा राजपूत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सिमरन मोबाइल में फोटो देख रही थी, लेकिन पिता विकास पांडेय को शक हुआ कि वह किसी लड़के से बात कर रही है. इसी बात को लेकर वह बुरी तरह भड़क गया और गुस्से में चाकू लेकर उस पर टूट पड़ा. रेखा ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो विकास ने उसको भी धक्का देकर घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: 3 बच्चों के सामने पिता का कत्ल... मां ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या
हमले में सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई थी. आरोपी पिता ने उसकी गर्दन और पेट पर कई वार किए थे. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया.
सिमरन के चचेरे भाई संदीप राजपूत ने बताया कि सिमरन के पिता जागेश राजपूत का निधन 2014 में हो गया था. इसके बाद रेखा राजपूत ने विकास पांडेय से दूसरी शादी की थी. विकास लगभग एक साल से उसी के घर में रह रहा था. संदीप ने यह भी कहा कि सिमरन अपनी मां की दूसरी शादी से खुश नहीं थी और अक्सर विकास से उसका झगड़ा होता रहता था.
यह भी पढ़ें: दोस्त से बात करने पर टोका तो बहू ने कर दिया सास का कत्ल
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सिमरन एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही थी. घर में पहले भी कई बार उसका विवाद हो चुका था. शुरुआती जांच में यह पारिवारिक कलह और आपसी तनाव का मामला लग रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.