scorecardresearch
 

सास और दामाद की Love Story... भागकर पहुंचे उत्तराखंड, बेटी ने कहा- हमें हमारी चीजें मिल जाएं, बाकी मतलब नहीं

UP News: अलीगढ़ के एक गांव में होने वाली सास और दामाद की लवस्टोरी सुर्खियों में है. इस अनोखे और हैरान करने वाले मामले में महिला अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई. दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है. इस मामले में होने महिला की बेटी का बयान सामने आया है. उसका कहना है कि मेरी मां जो कैश और जेवरात ले गई है, वो मिल जाए, बाकी हमें कोई मतलब नहीं.

Advertisement
X
वह महिला और युवक, जो दोनों साथ हुए फरार. (File Photo)
वह महिला और युवक, जो दोनों साथ हुए फरार. (File Photo)

शादी की तारीख तय हो चुकी थी. कार्ड बंट चुके थे. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. कुछ दिन में घर में मेहमानों की आवाजाही शुरू होने वाली थी. दुल्हन बनने जा रही लड़की खुश थी और आंखों में तमाम सपने सजाए खुशियां मना रही थी. लेकिन इस सबके बीच एक अजीब घटना हो गई, जिसका अंदाजा शायद किसी को भी नहीं होगा.

Advertisement

वो लड़का, जो इस लड़की का हमसफर बनने वाला था, दिल कहीं और लगा बैठा. जिससे दिल लगा, वो दुल्हन की मां यानी होने वाली सास थी. दोनों की लवस्टोरी शुरू हो गई और इस शादी से पहले ही लड़का होने वाली सास के साथ फरार हो गया. शादी से कुछ दिन पहले दोनों ऐसे गायब हुए. घर में हड़कंप मच गया. दुल्हन ठगी-सी रह गई, उसके पिता के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और रिश्तेदार हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें: 'तुमने इन्हें परेशान रखा है, 20 साल हो गए, अब इन्हें भूल जाओ...' सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर से ये कहा!

यह मामला अलीगढ़ जिले के मडराक थाना इलाके का है. जब घरवालों को पूरी कहानी का पता चला तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लड़की के पिता यानी महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया. अब इस पूरे मामले पर लड़की का बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि हमें हमारी चीजें मिल जाएं, बाकी वो मरें या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह कहानी अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के एक गांव की है. यहां एक लड़की की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. उससे पहले लड़की की मां अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. महिला के पति का आरोप है कि पत्नी उस लड़के से हर रोज करीब 20-22 घंटे तक फोन पर बातें करती थी. मैं बाहर रहता हूं. तीन महीने पहले जब गांव वापस आया तो इस बात की भनक लगी थी. 

महिला के पति ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि पत्नी ही इस तरह विश्वासघात करेगी. जिस लड़के के साथ पत्नी गई है, उस लड़के ने कहा कि 20 साल हो गए, तुमने इन्हें बहुत परेशान रखा है, अब इन्हें भूल जाओ. महिला के परिजनों का कहना है कि महिला और वो लड़का घर से साढ़े तीन लाख रुपये कैश और करीब पांच लाख के जेवरात ले गए हैं. शादी की तैयारियों में जो कुछ भी पैसा इकट्ठा किया था, सब चला गया.

इस मामले में पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस ने दोनों की तलाश में सर्विलांस की मदद ली, जिसमें पता चला है कि दोनों उत्तराखंड में हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि दोनों बस से अलीगढ़ से उत्तराखंड पहुंचे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement