यूपी के ललितपुर में दुर्घटना में घायल हुए एक मरीज की अस्पताल में मौत हो गई. आरोप है कि उसकी जान इलाज के अभाव में चली गई. जबकि, उस वक्त डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन वो शराब के नशे में धुत होकर अंडरवियर और बनियान में अपने कमरे में पड़े थे.
घायल की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, मामले में सीएमओ ने एक कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है.
पूरा मामला ललितपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां रात के समय सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक होमगार्ड को राहगीरों द्वारा इलाज के लिए लाया गया था. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वंश गोपाल गुप्ता को आधा घंटे से अधिक समय तक बुलाया जाता रहा, लेकिन वह नहीं आए.
यही नहीं दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों ने भी डॉक्टर को इलाज के लिए बुलाने की कोशिश की मगर वंश गोपाल शराब के नशे में अपने कमरे में पड़े रहे. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, बैकग्राउंड में तीमारदारों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है.
जब 'आजतक' ने इस मामले को लेकर ललितपुर के CMO से बात की तो उन्होंने पूरे मामले में एक कमेटी बनाकर जांच के निर्देश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, डॉक्टर के खिलाफ शासन को पत्र लिखने की बात सामने आई है.