scorecardresearch
 

रात में अगवा, सुबह मुठभेड़... कौशांबी में बच्चे की सकुशल वापसी, तीनों अपहरणकर्ता घायल

कौशांबी जिले में एक मासूम बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई के चलते तीनों अपहरणकर्ता मुठभेड़ में घायल हो गया और बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया. आरोपियों ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश.
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार सुबह एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. दरअसल, बीती रात सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव से एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. बच्चा अपने दादा रामशिरोमणि के साथ बरामदे में सो रहा था, तभी रात करीब 11:30 बजे बाइक पर सवार बदमाश आए और सोते समय उसे उठाकर भाग गए.

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में बच्चे के दादा ने अपने ससुराल टेवा गांव में 80 लाख रुपये की जमीन बेची थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिरौती के इरादे से ही बच्चे को अगवा किया गया. जैसे ही घटना की खबर लगी, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और जिले के सभी बॉर्डर सील करवा दिए. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में कई थानों की पुलिस और एसओजी की टीम लगाई गई.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में भीषण हादसा... तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

रविवार सुबह करीब 10 बजे सैनी थाना क्षेत्र में ख्वाजा कड़कशाह दरगाह के पास पुलिस ने एक संदिग्ध शेवरले बीट कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया.

Advertisement

पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा - निवासी चक सैय्यद अलीपुर, थाना करारी, गुड्डू यादव -निवासी अमुरा, थाना करारी और अमित यादव - निवासी अड़हरा, थाना करारी के रूप में की गई है. फिलहाल, तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने अपहृत मासूम प्रतीक को सकुशल बरामद कर लिया. इसके अलावा उनके पास से तीन तमंचे, छह ज़िंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद हुए हैं.

पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चे के दादा से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. हर बदमाश को 5-5 लाख की हिस्सेदारी मिलनी थी.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि यह बच्चा स्पेशल चाइल्ड है और बदमाशों ने इसे बड़ी ही चालाकी से टारगेट किया था. उन्होंने बताया कि फिरौती की मांग वाला एक लेटर भी मौके से बरामद हुआ था. इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को ₹1 लाख 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement