कानपुर के मंधना इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी दो बार आत्महत्या की कोशिश करते हुए रेलवे पटरी पर लेट गई.
घटना की शुरुआत एक मोहल्ले में हुई बर्थडे पार्टी से हुई, जहां पति-पत्नी दोनों पहुंचे थे. पहले पत्नी ने एक अन्य शख्स के साथ डांस किया, लेकिन जब पति ने दूसरी महिला के साथ डांस करना शुरू किया, तो पत्नी नाराज हो गई. गुस्से में वह सीधा रेलवे लाइन की तरफ चली गई और पटरी पर लेट गई.
डांस करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद
उसे देखकर पति और सास दौड़ते हुए पहुंचे और समझाने की कोशिश की. कुछ दूरी पर दोनों के बीच समझौता हुआ, लेकिन पत्नी दोबारा नाराज हो गई. इस बार सामने से आ रही मालगाड़ी को देखकर वह फिर पटरी पर लेट गई. लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तुरंत हटाया और घर ले गए.
घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में पत्नी चिल्लाती नजर आई कि अगर पति दूसरों के साथ डांस करेगा, तो वह जान दे देगी.
पत्नी ने दो बार की आत्महत्या की कोशिश
मंधना चौकी इंचार्ज तनुज सिरोही ने बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ था. पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया और घर भेज दिया. बाद में पति ने पत्नी को समोसे खिलाकर शांत किया.