लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह FIR उनके सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर है, जिसमें उन्होंने पहलगाम अटैक पर सवाल उठाए थे. नेहा के खिलाफ यह FIR कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह 'निर्भीक' ने दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 'लाइन ऑफ एक्शन' यानी कार्यवाही की प्रक्रिया तय कर ली है.
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस आज शाम FIR लिखाने वाले वादी मुकदमा अभय सिंह 'निर्भीक' से FIR से जुड़े वीडियो लेगी. जिन वीडियो के आधार पर नेहा सिंह राठौड़ पर FIR दर्ज हुई है, पुलिस उन्हें जांच में शामिल करेगी. वादी मुकदमा से सबूत लेने के बाद नेहा को पुलिस की तरफ से नोटिस दिया जाएगा. नोटिस देकर नेहा से पुलिस जवाब मांगेगी. जवाब के बाद आगे की कार्यवाही होगी.
दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स हैंडल से कई आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिनमें राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गई और धर्म व जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के खिलाफ अपराध को उकसाने की कोशिश की गई. इसके अलावा, यह भी आरोप है कि राठौर लगातार पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाकर समाज में अस्थिरता फैला रही हैं.
FIR में यह भी उल्लेख किया गया कि नेहा के पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं, और वहां के मीडिया में उनका प्रचार किया जा रहा है, जहां उनके बयान भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हैं. फिलहाल, नेहा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं- जैसे कि 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
वहीं, अपने ऊपर दर्ज एफआईआर के सदंर्भ में नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पोस्ट किया, 'मेरे ऊपर लखनऊ में FIR हो गई है… होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है. लोकतंत्र का साइज तो देखो. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई. धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी. क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.'