उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चायल तहसील अंतर्गत घासी राम का पुरवा गांव के रहने वाले मंगल सरोज ने 39 रुपये से शुरुआत कर 4 करोड़ रुपये जीतकर गांव ही नहीं, पूरे जिले में सुर्खियां बटोर ली है. मंगल सरोज पेशे से प्लाई बोर्ड का मजदूर है और हापुड़ में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. सोमवार को उसके मोबाइल पर जब 4 करोड़ रुपये जीतने का SMS आया तो वह खुशी से झूम उठा.
29 अप्रैल को पंजाब vs CSK के मैच में लगी बाज़ी
दरअसल, मंगल सरोज ने 29 अप्रैल को Dream 11 ऐप पर पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच में 39 रुपये की एंट्री ली थी. किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि उसकी बनाई गई टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उसने पूरे 4 करोड़ रुपये जीत लिए. मंगल का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से Dream 11 पर किस्मत आजमा रहा था और इस बार उसका सपना साकार हो गया.
यह भी पढ़ें: 'मंडप से उठा ले जाऊंगा...', कौशांबी में सिरफिरे आशिक की धमकी से सहमा दुल्हन का परिवार, शादी में पुलिस फोर्स रही तैनात
पांचवीं पास मंगल करता है मजदूरी
मंगल सरोज सिर्फ कक्षा 5 तक पढ़ा है और बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. उसका घर आज भी कच्चा छप्पर वाला है. 2017 में उसकी शादी नौबस्ता गांव में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. इसी बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हुआ और अब मंगल सरोज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही गांव के लोग पहुंच कर मंगल सरोज को बधाई दे रहे हैं.
किसान पिता और अधिया पर करते हैं खेती
मंगल के पिता सुखलाल सरोज अधिया पर जमीन लेकर खेती करते हैं. छह बेटों और दो बेटियों वाले इस परिवार ने तंगहाली में जीवन बिताया है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है और अब परिवार को बेटे मंगल की जीत ने खुशियों से भर दिया है. गांव में बधाइयों का तांता लगा है.