
यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर इंडियन एयर फोर्स पहला नाइट लैंडिंग अभ्यास करेगी. इस एक्सप्रेसवे पर दिन और रात दोनों में लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई जा सकेगी. लैंडिंग अभ्यास कल यानी 2 मई को शुरू होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आइए जानते हैं डिटेल...
आपको बता दें कि शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर मिराज, सुखोई, जगुआर और राफेल जैसे फाइटर प्लेन लैंडिंग करेंगे और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. मेरठ से प्रयागराज तक बने इस एक्सप्रेसवे का 85% का काम पूरा हो चुका है.
शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर पीरु गांव के पास 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है. सामरिक दृष्टि से यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन सीमा यहां से महज ढाई सौ किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में अगर सैन्य हवाई अड्डों पर हमला होता है तो यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी.
बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे पहला ऐसा हाइवे होगा जिसपर नाइट में भी लड़ाकू विमान लैंड करेंगे. इस दौरान कई फाइटर जेट का 'टच एंड गो' का भी रिहर्सल होगा. इसके अलावा ईंधन भरने का भी रिहर्सल किया जाएगा.
नाइट लैंडिंग के लिए एयर फोर्स ने विशेष इंतजाम किए हैं. युद्ध विमान की लैंडिंग शो देखने के लिए स्कूली बच्चे भी पहुंचेंगे. इसके अलावा जिले के गणमान्य और आम लोग भी इस शो में शामिल होंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि एयर फोर्स कि गाइड लाइन के अनुसार उनकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो हमारा गंगा एक्सप्रेसवे है इसमें शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है. 2 और 3 मई को एयरफोर्स अपना अभ्यास करेगी और इसपर लड़ाकू विमान उतारेगी. इसमें कई तरीके की ड्रिल होगी. उसके लिए एयरफोर्स ने जो भी बातें बोली थी, जैसे बेरिकेटिंग करने को, लाइट लगाने को, सीसीटीवी कैमरे लगाने को वो सब कर लिया गया है. वहां एक अस्पताल भी क्रिएट किया गया है. सारी चीज की तैयारी पूरी कर ली गई है.