'मां मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं, डिस्टर्ब मत करना...', ये कहकर बरेली का राज आर्य अपने कमरे में गया और फिर कभी वापस नहीं आया. उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. दरवाजा खुला तो परिवार में कोहराम मच गया. बेटा उनकी आंखों के सामने फंदे से झूल रहा था. परिजनों ने रोते हुए बताया कि राज को उसकी पत्नी सिमरन ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने मौत को गले लगा लिया. राज के सुसाइड से कुछ घंटे पहले सिमरन ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए थे, जिन्हें इस आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. राज और सिमरन के एक बच्चा भी है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
बताया जा रहा है कि सिमरन ने अपने पति राज के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि सिमरन ने थाने में तैनात अपने भाई की मदद से राज की पिटाई भी करवाई. राज को पूरी रात थाने में ही बितानी पड़ी थी. इससे आहत होकर राज ने घर आकर आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उसने अपनी मां से कहा कि मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं, परेशान मत करना. मां को यह सामान्य बात लगी, लेकिन कुछ देर बाद जब वह कमरे में गई, तो बेटे को पंखे से लटका पाया. यह मंजर देखकर घर में चीख-पुकार मच गई.
घटना बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र की है. यहां रहने वाले राज आर्य ने एक साल पहले सिमरन नाम की युवती से लव मैरिज की थी. अब राज ने पत्नी से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोगों का आरोप है कि मौत से दो दिन पहले राज अपनी पत्नी सिमरन को लेने के लिए शाहजहांपुर उसके मायके गया था. दोनों को देहरादून में एक शादी समारोह में जाना था. मगर मायके वालों ने राज की पत्नी सिमरन को साथ भेजने से इनकार कर दिया. आरोप है कि सिमरन के भाइयों ने राज के साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया. अगले दिन मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट आदि का मुकदमा लिखा दिया. इसके चलते पूरी रात पुलिस हिरासत में रहने के बाद राज टूट गया.
मंगलवार को थाने से आने के बाद राज ने अपनी मां से कहा कि वह सोने के लिए जा रहा है. उसे उठाया न जाए. मां को लगा कि लड़का थका हुआ है, परेशान है इसलिए वह सोने गया है. मगर कुछ देर बाद जब मां बेटे को खाना देने के लिए उठाने गई तब वह फंदे से लटका हुआ मिला. शव देखकर मां की चीख निकल गई. आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. जांच-पड़ताल चल रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)