scorecardresearch
 

UP: पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव गोबर में छुपाया, पति ने गुमशुदगी की रची साजिश, फिर...

कन्नौज के कचाटीपुर गांव में एक शख्स ने पत्नी की चाकू से हत्या कर शव गोबर में दबा दिया. दरअसल, शख्स को अपनी पत्नी पर शक होने लगा था कि वह किसी अन्य पुरुष से बातचीत करती है. इसको लेकर ही वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं, आरोपी ने गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर हत्या को छुपाने के लिए शव को घर के पास गोबर के ढेर में गाड़ दिया. यही नहीं हत्या का शक न आए, इसके लिए आरोपी पति ने अपने ही पिता से थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. लेकिन पुलिस की सूझबूझ और मायके पक्ष के दबाव में आया मामला जब खोला गया, तो पूरा गांव सन्न रह गया.

दरअसल, पूरा मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का है. यहां रहने वाला रजनीकांत नामक युवक अपनी 30 वर्षीय पत्नी बबली के साथ अक्सर झगड़ा करता था. दोनों की शादी करीब सात साल पहले मैनपुरी जिले की रहने वाली बबली से हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक बेटा और दो बेटियां हुए. परंतु, समय के साथ रजनीकांत को अपनी पत्नी पर शक होने लगा. उसे संदेह था कि बबली किसी अन्य पुरुष से बातचीत करती है. इसी शक ने एक दिन खूनी अंजाम ले लिया.

यह भी पढ़ें: कन्नौज: अवैध संबंध के शक में पत्नी ने देवर और मां के साथ मिलकर पति को जंजीरों में जकड़ा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हत्या और शव छिपाने की साजिश

वारदात वाली रात रजनीकांत और बबली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर रजनीकांत ने पहले बबली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. उस समय उसके माता-पिता किसी समारोह में गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे. हत्या के बाद रजनीकांत ने शव को घर के पीछे पड़े गोबर के ढेर में छुपा दिया ताकि किसी को शक न हो.

Advertisement

गुमशुदगी का नाटक और पुलिस की जांच

हत्या के बाद रजनीकांत ने अपने पिता को बताया कि बबली नाराज होकर घर से चली गई है. इस पर पिता ने थाने में जाकर बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जैसे ही मामला बबली के मायके मैनपुरी पहुंचा, तो उनका परिवार तुरंत कन्नौज पहुंचा और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया.

बरामद हथियार.

पुलिस को शुरू से ही रजनीकांत की बातों में कुछ गड़बड़ लगी. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो रजनीकांत टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की और शव को गोबर में गाड़ दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव पर मिले कई चोटों के निशान

पुलिस द्वारा शव को गोबर के ढेर से निकालने के बाद यह साफ हो गया कि बबली की हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी. उसके चेहरे और शरीर पर चाकू से किए गए कई वारों के निशान थे और गला बुरी तरह से रेता गया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी रजनीकांत को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या सहित साक्ष्य छुपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, बबली के मायके वालों में गहरा रोष है और उन्होंने सख्त सजा की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement